अलीगढ़, संवाददाता : इगलास कस्बे से एंटी करप्शन टीम ने 30 मई को एक अमीन को बकाये के नाम पर रिश्वत मांगना भारी पड़ गया,अमीन को गिरफ्तार कर लिया है। अमीन के खिलाफ रोरावर थाने में देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 31 मई को अमीन को जेल भेज दिया जाएगा।
एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि इगलास क्षेत्र के व्यक्ति ने एसबीआई से 2.75 लाख रुपये का ऋण लिया था। उसकी इगलास कस्बे में मोबाइल रिपयेरिंग की दुकान है। बकाया रुपया जमा न कर पाने के दुकानदार पर चार लाख रुपये ऋण हो गया। बैंक से आरसी जारी कर दी गई। जिस पर आरसी तहसील पहुंच गई। अब दुकानदार से तहसील इगलास का वसूली अमीन सौदान सिंह संपर्क करने लगा।
आरोप के मुताबिक अमीन ने साफ कहा कि या तो वह बकाया जमा करे। अन्यथा पांच हजार रुपये दे। ताकि वह उसकी आरसी को रोक रखे। इस बात को लेकर दुकानदार परेशान रहने लगा । दुकानदार अमीन की धमकियों से परेशांन होकर एंटी करप्शन थाने में शिकायत कर दिया । थाने की टीम द्वारा बिछाए गए ट्रैप के अनुसार 30 मई सुबह अमीन पीड़ित की दुकान पर रुपये लेने पहुंचा। तभी अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में रोरावर थाने लाकर घंटों तक चली पूछताछ के बाद वहीं, अमीन पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी व दाखिल करने की प्रक्रिया की गई। इंस्पेक्टर एंटी करप्शन यूनिट के मुताबिक अमीन को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं गिरफ्तारी के संबंध में जिला प्रशासन को सूचना भेजी जा रही है। उस आधार पर अमीन के खिलाफ निलंबन आदि की विभागीय कार्रवाई तय होगी।