बरेली, संवाददाता : Bareilly News: बरेली में बिजली चोरी निरोधक थाने के प्रभारी अरुण कुमार यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन टीम उन्हें लेकर कोतवाली आई और यहां शून्य अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भमोरा के आलमपुर जाफराबाद निवासी सुभाष शर्मा ने एंटी करप्शन थाने जाकर शिकायत की कि बिजली चोरी के एक मुकदमे में राहत देने के लिए उनसे पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। बताया कि बिजली चोरी के मुकदमे में उन्हें व उनके पिता को नामजद किया गया है। उन्हें अग्रिम जमानत करानी है, इसके लिए उन्हें बिजली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव की संस्तुति चाहिए, उनकी इस मजबूरी का फायदा उठाकर इंस्पेक्टर उनसे पांच हजार रुपये घूस मांग रहे हैं।
एंटी करप्शन थाना प्रभारी प्रवीण सान्याल ने मामले में कार्रवाई के लिए एक ट्रैप टीम गठित की। जांच में शिकायत सही पाई गई। मंगलवार दोपहर टीम ने सर्किट हाउस के सामने स्थित बिजली चोरी निरोधक थाने में इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अरुण के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इज्जतनगर में बनाया है आलीशान घर
एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर अरुण यादव की तलाशी ली, लेकिन कुछ खास न मिला। टीम ने इज्जतनगर के मकान नंबर 26 की भी तलाशी ली। हाथरस के सिकंदराराऊ का मूल निवासी अरुण यादव पहले बरेली पुलिस में भी तैनात रहा है। सूत्र बताते हैं कि पहले भी वह वसूली को लेकर चर्चा में रहा है। उसने काफी समय पहले ही इज्जतनगर में आलीशान घर बना लिया, उसका परिवार यहीं रहता है।
