वाशिंगटन, एजेंसी : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत और अमेरिका के बीच सहयोगों की तारीफ की है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक हिस्सेदारी कभी इतनी क्रियाशील नहीं रही, जितनी की वर्तमान में है।
भारत द्वारा हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के कुछ दिनों बाद ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने तारीफ की है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के आपसी संबंधो से दोनों देशों को लाभ मिलेगा।
एंटनी ब्लिंकन ने नए युग में अमेरिकी कूटनीति की शक्ति और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी कभी भी इतनी अधिक गतिशील नहीं रही है। हम एडवांस सेमीकंडक्टर से लेकर रक्षा सहयोग तक हर चीज साथ काम करते हैं।
एंटनी ब्लिंकन ने की क्वाड की प्रशंसा
अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्वाड की तारीफ में कहा कि बाइडन प्रशासन ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से क्वाड साझेदारी को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाने के पीछे की वजह है कि हम सब साथ मिलकर दुनिया में आने वाले चुनौतियों से लड़ सके। उन्होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और जलवायु चुनौतियों से निपटने तक हर चीज पर काम किया जाएगा।
आर्थिक कॉरिडोर से जुड़ेंगे कई देश
एंटनी ब्लिंकन बोले कि पिछले हफ्ते जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परिवहन, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी कॉरिडोर की घोषणा किया है। ये कॉरिडोर एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप को एक साथ जोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हम (अमेरिका) भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के साथ मिलकर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही इसके तहत पूरे इलाके में महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूती प्रदान करेंगे।