नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : ऐश्वर्या राय बच्चन को विगत ही में बेटी आराध्या बच्चन के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स यानी SIIMA अटेंड करते देखा गया था। इस फंक्शन में आराध्या अपनी मम्मी का हौसला बढ़ा रही थीं। आराध्या के कई तस्वीरें वायरल हुई । जिसमें आराध्या लगातार अपनी मम्मी का उत्साह बढ़ाती दिख रही थीं।
आराध्या के संस्कारों की हो रही प्रशंसा
ऐश्वर्या राय अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे उत्तरी आराध्या ने दौड़कर माँ को गले लगा लिया। ऐश्वर्या बच्चन ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज से बेटी को इस खास मूवमेंट में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया था। वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या बच्चन ने सभी लोगो के सामने एक व्यक्ति के पैर छूते दिखाई दे रही हैं। आराध्या के यह संस्कार देखकर वहा पर उपस्थित हर कोई हैरान है कि आखिर ये व्यक्ति कौन है अमिताभ बच्चन की पोती ने पैर छुए। इसी के साथ लोग आराध्या के संस्कारों की भी प्रशंसा कर रहे हैं।