मऊ, संवाददाता : आरोग्य भारती मऊ ने महाशिवरात्रि पर्व पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन पावर हाउस कालोनी मऊ स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ मंदिर के पुजारी अविचल पांडेय के द्वारा आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
आयुष चिकित्सा शिविर के दौरान सैकड़ो मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों को मुफ्त में दवाएं भी दी गई।इसके साथ ही मरीजों का निःशुल्क बीपी, शुगर इत्यादि की जांच भी किया गया। शिविर में आरोग्य भारती मऊ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ महिला होम्यो चिकित्सक डॉ नम्रता श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ क्रांति कुमार, उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रांत डॉ वरुण आनंद, नेत्र रोग परीक्षक डॉ आर के श्रीवास्तव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील दत्त, पैथोलॉजिस्ट प्रफुल्ल खरवार के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाँचें की गई।
चिकित्सा शिविर के आयोजन को सफल बनाने में आरोग्य भारती के सक्रिय सदस्य रोहन श्रीवास्तव फार्मासिस्ट सौरभ कुमार, हरि नारायण पांडे, अभिनव प्रताप पांडे, पंकज चौबे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।