नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबिर्नी (72) का शिकार किया और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 50 विकेट पूरे किए।
अर्शदीप 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा। अर्शदीप सिंह ने अपने T20I करियर की 33वीं पारी में 50वां शिकार किया। वहीं बुमराह ने 41वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था।
वैसे, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। चाइनामैन कुलदीप यादव के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 शिकार पूरे किए थे। अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। चहल ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे।
वहीं टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष 10 टीमों पर गौर करें तो अर्शदीप सिंह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बने। इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी काबिज हैं। एनगिडी ने केवल 32 पारियों में 50 विकेट चटकाए थे।
भारत का सीरीज पर कब्ज़ा
अर्शदीप सिंह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दोनों ही तेज गेंदबाजों ने 33वीं पारी में 50 शिकार पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (34 पारी) तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (35 पारी) अगले स्थान पर जमे हुए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच (IND Vs IRE 2nd T20) में 33 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बना सकी। भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।
