देवरिया, संवाददाता : मुंबई से देवरिया पहुंचकर मॉडल और बिग बास सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान शुक्रवार को एसपी विक्रांत वीर से मिलीं। उन्होंने पूर्व में दर्ज कराए मुकदमे को वापस न लेने पर जान से मारने और एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
अर्शी ने बताया कि फरवरी, 2024 में मैंने पुलिस को तहरीर देकर अभिषेक शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर आए दिन धमकी मिल रही है। अर्शी ने आरोप लगाया कि देवरिया आने पर होटल पहुंचे डॉ. कमलेश यादव ने अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दायर मुकदमे को वापस लेने के लिए कहा। इन्कार करने पर जान से मारने और एसिड अटैक करवाने की धमकी दी थी।
धमकी को लेकर एसपी को कराया अवगत
एसपी से मिल कर अर्शी ने बताया कि फरवरी 24 में मैनें मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अर्शी खान ने आए दिन मिल रही धमकी से एसपी को अवगत कराया।
एसपी के निर्देश पर अर्शी खान की तहरीर पर सोनूघाट के एक चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
तहरीर में एसिड अटैक की धमकी का आरोप
तहरीर में अर्शी ने आरोप लगाया था कि देवरिया पहुंचने पर होटल में पहुंच सोनूघाट निवासी डॉक्टर कमलेश यादव पुत्र अज्ञात ने अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दायर मुकदमे को उठा लेने की बात कही। इंकार करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए एसिड अटैक करवाने की धमकी दी थी।
अर्शी को मिली थी जान से मारने की धमकी
कहा कि अभिषेक के पास तुम्हारा न्यूड वीडियो है उसे भी मैं वायरल कर दूंगा। अभिषेक की मां के साथ मिलकर मुझे जान से भी मरवा देने की धमकी भी दिया।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मुंबई की मॉडल अर्शी खान पुत्री अरमान खान की तहरीर पर सोनूघाट के कमलेश यादव पुत्र अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।