नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : देशभर भारी बारिश की संभावनाओं के चलते भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो 15 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके लिए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तेज बारिश की संभावनाओं के बीच अरुणाचल प्रदेश में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के तवांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबानसिरी, ईस्ट सियांग, वेस्ट सियांग, दिबांग वैली और अंजाव जिलों में भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को ईस्ट कामेंग, पापुम पारे, पाक्के-केसांग, वेस्ट कामेंग, ईस्ट सियांग और दिबांग वैली जिलों में आसमान में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावनाओं को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट’ जारी किया है।
इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना
मौमस विभाग ने बताया कि शनिवार से बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। इसके लिए राज्य के नामसाई, चांगलांग, तिरप, लोहित और लोअर दिबांग वैली में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। वहीं मध्य और पूर्वी अरुणाचल में संभावित बाढ़, नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को बारिश का दायरा और बढ़ेगा, जिससे पश्चिमी अरुणाचल के कई जिलों में भी असर पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
कर्नाटक में भी बारिश की संभावना, बंगलूरू में ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने कर्नाटक में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। फिलहाल कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बंगलूरू के अर्बन और रूरल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि कुछ स्थानों पर 11 से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। बता दें कि बीते 24 घंटे में बंगलूरू में 52.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलार जिले के तमका में 102 मिमी और कलबुर्गी में 72.5 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी
ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं, जिससे अस्थायी बिजली कटौती, कमजोर पेड़ों की शाखाएं गिरने और कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। वहीं आने वाले तीन दिनों में कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोट, कोप्पल, बल्लारी और विजयनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।