नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : हर जंग में भारत से मात खाने वाला पाकिस्तान कभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आता है। एक बार फिर से पाकिस्तान ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है। हालांकि, भारत ने दो टूक में कहा कि हम किसी भी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं।
दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका से खुली परमाणु धमकी दी है। एक कार्यक्रम को दौरान उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को हिंदुस्तान के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ, तो हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की इस टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दो टूक जवाब दिया गया। सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित किया गया है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का पारंपरिक काम है।
‘ये एक गैर-जिम्मेदाराना बयान’
इस बयान में आगे कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी के बारे में अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे राज्य में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में अच्छी तरह से स्थापित संदेह को भी मजबूत करता है जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।
मित्र देश की धरती से की गई ऐसी टिप्पणी
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र तीसरे देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।