नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देने वाली आशा भोसले किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिनेमा जगत या म्यूजिक की दुनिया से जुड़े लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। खासकर बॉलीवुड सितारों के पास उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से होते हैं। आज के खास मौके पर रेखा की वह टिप्पणी याद करनी चाहिए, जो उन्होंने आशा भोसले को लेकर साल 2018 में यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड्स में कही थी।
मुंबई में आयोजित उस कार्यक्रम में आशा भोसले को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जहां पर मौजूद लोगों ने आशा भोसले की तारीफ की। हालांकि, लोगों को सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाले शब्द रेखा के रहे।
रेखा ने महान गायिका के बारे में क्या कहा ?
रेखा ने आशा भोसले संग अपने जुड़ाव के बारे में कहा, ‘वह मेरा अभिन्न अंग हैं और उनके बारे में मेरा यही मानना है। बचपन में मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था, लेकिन जब मैं इंडस्ट्री में आई, तो उन्होंने मेरे लिए गाना शुरू किया। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि इतनी खूबसूरत इंसान का हिस्सा होना अपने आप में कितनी खास बात है।’
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि महान गायिका के बारे में वह क्या महसूस करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में कहा कि ‘मैं उनके प्रति अपना प्यार और आभार किसी शब्द में व्यक्त नहीं कर सकती हूं। आप जानती हैं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं, लेकिन जब प्यार ज्यादा होता है, तो बोलना भी जरूरी हो जाता है। मैं जिससे प्यार करती हूं, उससे दूर भागती हूं, और जिससे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं उससे बहुत ज्यादा दूर भागती हूं।
आशा भोसले ने दिया था रेखा को यह आदेश
2018 के इस कार्यक्रम में रेखा ने एक घटना को याद किया, जब राज कपूर की पार्टी में उनकी मुलाकात आशा भोसले से हुई थी। उन्होंने बताया कि गायिका ने उनसे उमराव जान के गानों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का आदेश दिया था, क्योंकि उन्हें खुद आशा भोसले ने आवाज दी थी।
अपनी बात पूरी करते हुए रेखा ने कहा, ‘जब मैं ‘दिल चीज क्या है’ या ‘आंखों की मस्ती’ की शूटिंग कर रही थी, तो मुझे बस आशा जी का दिया हुआ निर्देश याद था। इस वजह से आपने उस फिल्म में मेरे काम की जो तारीफ की, वह सब उनकी वजह से हुई।