उज्जैन,संवाददाता : आशीर्वाद में मिला है जनता का प्यार, फिर इस बार भाजपा सरकार…कुछ ऐसी ही बातों के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही हर अच्छे कार्य की शुरुआत जनता के आशीर्वाद के साथ करती है।
इस बार भी जो जन आशीर्वाद यात्रा 210 विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है, वह लगभग 10,600 किलोमीटर की है, जिसकी शुरुआत तीन सितंबर 2023 से हुई है। 51 जिलों मे निकाली जा रही इस यात्रा में हमने लगभग 25 लाख लोगों से संपर्क साधा है। यही कारण है की यात्रा के दौरान लगभग 14 लाख नए सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े। लोकतंत्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है, इसीलिए जनता ने हमें जो सेवा करने का अवसर दिया, उसे पूरी ईमानदारी से करने के बाद हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आम लोगो के बीच जा रहे हैं।
देवास रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अमर उजाला के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इन दिनों दो यात्राओं की चर्चा सबसे अधिक है। एक भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा तो दूसरी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा। गौरव भाटिया ने कहा कि हम जनता के बीच पहुंचकर आम लोगो का आशीर्वाद ले रहे हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में इस यात्रा में भी सिर्फ आक्रोश ही आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में मध्यप्रदेश है। नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग इसे समझ नहीं पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म को बढ़ावा देकर इसका डंका दुनिया में बजा रही है, जबकि नफरत की राजनीति करने वाले सनातन हिंदू धर्म को डेंगू, एचआईवी और कोरोना कह रहे हैं।