Sambhal Jama Masjid : ASI टीम से अभद्रता, दो लोगों पर नामजद FIR

sambhal-jama-masjid

संभल, संवाददाता : Jama Masjid : पिछले कई दिनों से संभल की जामा मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबरों के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम जब जामा मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंची थी, तब स्थानीय लोगों ने टीम को मस्जिद में घुसने नहीं और टीम के साथ अभद्रता व्यवहार भी किया।

संभल के जमा मस्जिद निरीक्षण के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) टीम के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस मामले में इंतजामिया कमेटी के दो लोगों ने टीम के साथ अभद्रता व्यवहार किया, जिसके बाद दो लोगों पर FIR दर्ज का लिया गया है। खबरों के अनुसार ASI टीम को धमकी भी दी गई, जिसके बाद एएसआई (ASI) के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद काफी दिनों से चल रहा है। इस विवाद की सुनवाई कई दिनों से कोर्ट में चल रही है। ऐसे में जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) टीम मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंची तब, इंतजामिया कमेटी के लोगों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया, जिसके बाद दो लोगों पर FIR दर्ज किया गया। खबरों के मुताबिक एएसआई को मुख्य स्मारक (मुख्य गुम्बद) में प्रवेश नहीं करने दिया और अभद्र व्यवहार किया।

हाफिज-मोहम्मद कासिम खान पर मामला दर्ज
दर्ज FIR के मुताबिक, घटना 8 अक्टूबर 2025 की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक जामा मस्जिद विवाद को लेकर जिन 2 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है उनका नाम-हाफिज और मोहम्मद कासिम खान। इन दो लोगों पर धारा 132, 352 और 351(2) के तहत FIR दर्ज की गई हैं। हाफिज और मोहम्मद कासिम खान ने मस्जिद के आसपास माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी।

सर्वे में चार लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि बीते साल 24 नवम्बर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था। इस बवाल में चार लोगों की मौत हुई थी। चार लोगों की मौत के अलावा, करीब 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। खबरों के मुताबिक हिंसा के बाद जामा मस्जिद के ठीक सामने सत्य व्रत पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया था।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World