कानपुर , संवाददाता : पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए महानगर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने भारत पाकिस्तान के बीच दुबई में हो रहे क्रिकेट मैच पर विरोध जताया है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर अपील कि वे इस मैच का पूरी तरह से बहिष्कार करें।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने उनके पति समेत 26 लोगों को मार दिया था। ऑपरेशन सिंदूर में भी कई जवानों की जान भी गई। इसके बावजूद पाकिस्तान के साथ मैच कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को टीवी में भी मैच देखने के लिए मना किया। कहा कि मैच के बाद पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा। जिससे वह बार फिर मजबूत होकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए ठिकानों का पुनर्निर्माण करेगा। यह पहलगाम में मारे गए उन 26 परिवारों के लिए तमाचा होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम बदलाव लाना चाहते हैं तो हमें यह फैसला लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर देश के बारे में नहीं सोच रहे है। उन्होंने मैच में भारत की ओर से खेल रहे खिलाड़ियों से भी अनुरोध किया कि वे देश के लिए स्टैंड लीजिए।
नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के खिलाड़ियों की देश के प्रति संवेदना नहीं है, इसलिए वे पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं। ऐशान्या ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क देश की सीमा में घुसकर हिंदू पूछ कर लोगों को मारकर चले जाते हैं और हम उसके साथ मैच खेलने को तैयार हो जाते हैं। इस मैच से जो भी धन आएगा पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान इसे आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करेगा। वह देश सिर्फ आतंकवाद का देश है। कहा कि सरकार ने बोला था कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा। दोनों देश एक दूसरे की जमीन पर भी नहीं आएंगे। फिर बीसीसीआई ने एक नया रास्ता निकलवा दिया कि हम दूसरे देश में जाकर खेलेंगे। यह ठीक नहीं है।