यमुनानगर, संवाददाता : देशभर में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, ताइवान की टेक कंपनी, एसुस इंडिया ने यमुनानगर में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया। नया स्टोर 430 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी, जिसमें एसुस के प्रमुख प्रोडक्ट्स, जैसे- विवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप, गेमिंग डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। यह ब्रांड का हरियाणा में 11वाँ एक्सक्लूसिव स्टोर है।
इस विस्तार पर बात करते हुए, जिग्नेश भावसार, नेशनल सेल्स मैनेजर- पीसी एंड गेमिंग बिज़नेस, एसुस इंडिया, ने कहा, “हम भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद हर्षित महसूस कर रहे हैं। हरियाणा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यमुनानगर में नया ब्रांड स्टोर खुलने से देश के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्राहकों तक हमारी नई टेक्नोलॉजी और बेहतर अनुभव पहुँचाने में मदद मिलेगी। स्ट्रेटेजिक रिटेल एक्सपांशन एप्रोच के साथ, हम अपने यूज़र्स के लिए और अधिक इंटरैक्शन व नए टच पॉइंट्स बनाना जारी रखेंगे।”
रिटेल स्टोर का पता: एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर- वेब स्टूडियो, शॉप नंबर- 22, डीएवी स्कूल मार्केट, मधु चौक के सामने, यमुनानगर।
