प्रयागराज, शैलेश पाल : माफिया अतीक अहमद की 50 करोड़ की चार दूसरी संपत्तियां भी सरकार के पक्ष में करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनमें नोएडा स्थित अतीक की ‘मन्नत’ नाम की आलीशान बंगला भी शामिल है। इन चारों संपत्तियों को पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त कोर्ट से इन सभी संपत्तियों से संबंधित मामले गैंगस्टर न्यायालय में भेज दी गई हैं। इन चारों संपत्तियों को पिछले वर्ष अलग-अलग तिथियों में कुर्क किया गया था।
लखनऊ, नोएडा और धूमनगंज की सम्पत्तियाँ सम्मिलित
इनमें लखनऊ की जमीन व मकान नोएडा का बंगला और धूमनगंज के नसीरपुर सिलना स्थित लगभग 8700 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन सम्मिलित है। कुर्क करने के बाद कार्रवाई संबंधित आदेश संबंधित को तामील कराया गया। निर्धारित परिसीमा काल यानी तीन महीने के अंदर पुलिस आयुक्त न्यायालय में संबंधितों की ओर से संपत्तियों के अपराध से अर्जित न होने के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त न्यायालय ने अब इन संपत्तियों को निस्तारण के लिए गैंगस्टर कोर्ट में भेज दिया गया है।
100 करोड़ की कुर्क संपत्ति के संबंध में कार्रवाई पूर्ण
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार , माफिया अतीक अहमद की 200 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की जा चुकी है। यह संपत्ति अपराध से अर्जित मानी गई हैं। इनमें से 100 करोड़ की कुर्क संपत्ति को शासन में निहित कराने के क्रम में पुलिस की ओर से कार्रवाई पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही 50 करोड़ मूल्य की पूर्व में कुर्क संपत्ति को शासन के पक्ष में निहित करने के संबंध में आदेश आया है। खास बात यह है कि प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट के बनने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जा सकी है।