नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में वापसी किसी सपने की तरह रही। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई के ऑलराउंडर को कोई खरीदार नहीं मिला। फिर उनकी किस्मत चमकी और मोहसिन खान के विकल्प के रूप में लखनऊ सुपरजायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा।
‘लॉर्ड’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अपनी उपयोगिता बखूबी साबित भी की। उन्होंने केवल दो मैचों में कुल छह विकेट चटकाए और पर्पल कैप हासिल की। मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया।
33 साल के शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके होमग्राउंड (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम) पर शानदार गेंदबाजी करते 4 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके। ठाकुर ने अभिषेक शर्मा (6), ईशान किशन (0), अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी (1) के शिकार किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लखनऊ की आसान जीत
शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन (70) व मिचेल मार्श (52) की उम्दा पारियों की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। इसी के साथ ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी जीत का खाता खोला।
शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा
मेरा मानना है कि क्रिकेट में ये सब होता है। नीलामी वाला दिन मेरे लिए बुरा था कि कोई खरीदार नहीं मिला। एलएसजी ने अपने गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण मुझसे संपर्क किया। तो हमेशा से बात थी कि मुझे मौका मिल सकता है। फिर जहीर खान थे। आप क्रिकेट में उतार-चढ़ाव देखते हैं। मेरे लिए जीत जरूरी है। मैं विकेट और रन कॉलम नहीं देखता।
मैं प्रभाव और मैच विनिंग प्रदर्शन करने पर विश्वास रखता हूं। बल्लेबाज हमेशा गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश करते हैं। तो गेंदबाज क्यों नहीं बल्लेबाजों पर हावी हो। हैदराबाद के खिलाफ यही हमारी योजना थी। वो सपाट पिचों पर खूब रन बना रहे थे। शुरूआत में हमारी जेब पर उनके रन भारी पड़ रहे थे।
प्वाइंट्स टेबल का हाल
लखनऊ सुपरजायंट्स ने धमाकेदार जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई है। ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली एलएसजी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष स्थान पर काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है।
संक्षिप्त स्कोर:
सनराइजर्स हैदराबाद – 20 ओवर में 190/9।
लखनऊ सुपरजायंट्स – 16.1 ओवर में 193/5