तिरुवनंतपुरम, एजेंसी : केरल की सत्ताधारी पार्टी CPM (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)) के नेता सैयद अली मजीद ने अपने बयान से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। सैयद ने पिछले हफ्ते हुए नगर पालिका चुनावों में 47 वोटों से जीत हासिल की थी। इसी जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार रात को मलप्पुरम जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान मजीद ने महिलाओं को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके सामने आने के बाद बवाल हो गया है।
लोग बजाने लगे तालियां
इस कार्यक्रम में महिलाओं समेत सैकड़ों वामपंथी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस दौरान मजीद ने स्थानीय निकाय चुनावों में महिला उम्मीदवारों को खड़ा करने पर मुस्लिम लीग पार्टी को निशाना बनाया। मजीद ने मुस्लिम लीग पर महिलाओं को वोटों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। मजीद ने कहा, उन्होंने वोट जीतने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन किया। आश्चर्य की बात तो यह है कि मजीद के इस भाषण को सुन कर आक्रोशित होने की बजाय वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
