नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड से घर पर पहली बार मिली 0-3 की हार के बाद अब अगर भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुरी तरह हारती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) लाल और सफेद गेंद के प्रारूप में अलग-अलग कोच रखने की रणनीति अपना सकता है।
इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को कोच बनाया था। अब बोर्ड सीधे तो अपना निर्णय बदलकर गंभीर को कोचिंग से नहीं हटा सकता तो उसके पास दो (एक सफेद गेंद, एक लाल गेंद) कोच का विकल्प है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जबकि वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।
लक्ष्मण बन सकते हैं कोच
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर सकारात्मक परिणाम नहीं निकलते हैं तो लक्ष्मण को टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है, जबकि गौतम गंभीर को वनडे और टी-20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अभी उल्टा हो रहा है। समय-समय पर आराम के नाम पर पहले द्रविड़ और अब गंभीर की जगह एनसीए प्रमुख लक्ष्मण टी-20 टीम के साथ कोच बनकर जाते हैं।