स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की लीडरशिप की जमकर प्रशंसा की है। पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली अपनी कप्तानी के द्वारा भारतीय क्रिकेट में क्रांति कर दिया।
विराट कोहली की कप्तानी की शुरुआत 2014 में हुई और विराट कोहली 2022 तक इस पद को जिम्मेदारी के साथ निभाया। कोहली के कप्तान रहते भारतीय टीम ने बेफिक्र होकर क्रिकेट खेला। विराट कोहली ने टीम में भरोसा व्यक्त किया कि सभी खिलाड़ी मैच जीत सकते हैं। विराट कोहली भारतीय टीम को विदेश में जीतने के लिए भी प्रोत्साहित करते रहे ।