फर्रुखाबाद , संवाददाता : अवैध शस्त्रों का पार्सल लेकर जा रही रोडवेज बस को पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम डबरी तिराहे के पास पकड़ लिया। बस को थाने में खड़ी कराकर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जनपद हरदोई डिपो की बस शाम को सवारियां भरकर दिल्ली के लिए फर्रुखाबाद हाेते हुए आ रही थीं।
थाना पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज बस से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र(तमंचा, रिवाल्वर) ले जाए जा रहे हैं। इसी के बाद पुलिस सतर्क हो गई और डबरी तिराहे पर फोर्स लगा दिया गया। थानाध्यक्ष ने सबसे पहले चालक से भेजे गए पार्सल की जानकारी ली। इस पर चालक ने गत्ता सौंप दिया। उसमें अवैध शस्त्र भरे थे। पुलिस ने बस को थाने ले चलने के लिए कहा। इस पर बस से सवारियां उतर गईं और दूसरे वाहनों से चली गईं।
पुलिस ने बस थाने लाकर खड़ी कराई और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि हुल्लापुर में किसी व्यक्ति ने डिब्बा पकड़ाते हुए उसे पहुंचाने के लिए कहा। उसे जानकारी नहीं है कि डिब्बे में क्या रखा है। थानाध्यक्ष सुदेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चालक से अभी पूछताछ की जा रही है। सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस से भेजे गए पार्सल में तीन अवैध शस्त्र निकलने की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई तय होगी।
