लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : रायल गृह इन्फ्राटेक प्रा लि द्वारा आज सरोसा मोड निकट आर्यन रेस्टोरेंट्स लखनऊ में अपने प्रथम नवीनतम प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। समाज के सभी वर्गों के लोगों ने इस उद्घाटन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रायल गृह इन्फ्राटेक प्रा लि . का कहना है कि आम जन को सस्ते एवं अच्छे मकान एवं भू खंड उपलब्ध करना कंपनी का प्रमुख उद्देश्य है। लोगों की आकांक्षा पर कंपनी खरा उतरेगी।
उपस्थिति लोगों ने प्रतिष्ठान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ये हम सभी के लिये सर्व सुलभ होगा, जिसमें सभी चीजें साफ सुथरे एवं क्वालिटी के साथ जनसामान्य को सुलभ होगी। समाज के हर वर्ग के लिये कम दरों पर जमीन होगी।
कार्यालय का उद्घाटन डी. पी. सिंह सेगर, सिराज अहमद खान एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।