अविक अग्रवाल ने ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता

avik-agrawal

मुंबई, डिजिटल डेस्क : भारत की सबसे लंबे समय से आयोजित हो रही स्पेलिंग प्रतियोगिताओं में शामिल एसबीआई लाइफ स्पेल बी का ग्रैंड फिनाले सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मिर्ची के सहयोग से आयोजित इस पहल के 15वें संस्करण का समापन बेहद रोमांचक रहा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुंबई के पवई स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल के 11 वर्षीय मास्टर अविक अग्रवाल विजेता बने। देशभर के 300 स्कूलों से 1.25 लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खिताब ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ अपने नाम किया।

ग्रैंड फिनाले को अभिनेत्री सुश्री मंदिरा बेदी ने किया होस्ट

ग्रैंड फिनाले को भारतीय अभिनेत्री, फैशन डिज़ाइनर और टेलीविज़न प्रेज़ेंटर सुश्री मंदिरा बेदी ने होस्ट किया। फिनाले में देश के शीर्ष युवा स्पेलर्स के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला, जहाँ स्पेलिंग की सटीकता, शब्दावली और सूझ-बूझ की परीक्षा हुई। लखनऊ के द मिलेनियम स्कूल के 13 वर्षीय कुशाग्र पांडे को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया, जबकि जयपुर के प्रताप नगर स्थित भारतीय विद्या भवन की 13 वर्षीय जैस्मिन जॉनवाल सेकंड रनर-अप रहीं। सभी फाइनलिस्ट्स ने प्रतियोगिता के दौरान मजबूत भाषा कौशल का प्रदर्शन किया और अपने इस कौशल को लगातार कायम रखा।

इस वर्ष का संस्करण ‘बी स्पेलियनेयर’ थीम पर आधारित था, जो ज्ञान और भाषा कौशल को युवाओं के लिए लंबे समय तक चलने वाले फायदे के रूप में प्रस्तुत करता है। यह अवधारणा छात्रों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति की स्पष्टता और आलोचनात्मक सोच विकसित करने में स्पेलिंग और शब्दावली की भूमिका को रेखांकित करती है। इस पहल के माध्यम से एसबीआई लाइफ कक्षा से बाहर सीखने को प्रोत्साहित करने और भविष्य के लीडर्स के पूरे विकास के लिए संरचित मंच उपलब्ध कराता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर के चीफ श्री रवींद्र शर्मा ने कहा, “एसबीआई लाइफ स्पेल बी की थीम ‘बी स्पेलियनेयर’ हमारे भविष्य के लीडर्स के लिए बौद्धिक संपदा तैयार करने के हमारे प्रयास को दर्शाती है। समृद्ध शब्दावली आत्मविश्वास और स्पष्टता बढ़ाती है, जिससे युवा स्पेलियोनियर्स अपने विचार और दृष्टि प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकें। एसबीआई लाइफ में हम प्रगति की इस भावना को ‘अपने लिए, अपनों के लिए’ कहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एसबीआई लाइफ स्पेल बी जैसे मंच जिज्ञासा, क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं, जो एक आत्मविश्वासी राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। 15वें संस्करण में देशभर से मिली उत्साहजनक भागीदारी और शानदार प्रदर्शन हमारे भविष्य के लीडर्स की संभावनाओं की झलक देते हैं।”

एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के विजेता ने कहा

अविक अग्रवाल, ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’- एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के विजेता ने कहा, “देशभर के इतने सारे बच्चों से मिलना बहुत अच्छा लगा और मैंने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। इस अवसर और मंच के लिए मैं आयोजकों का आभारी हूँ।”

ग्रैंड फिनाले पर टिप्पणी करते हुए एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीईओ श्री यतीश महर्षि ने कहा, “स्पेल बी के सीज़न 15 में देश के बेहतरीन युवा स्पेलर्स देखने को मिले। नए गेमिफाइड फॉर्मेट और आकर्षक फिनाले अनुभवों ने हमें छात्रों से और गहराई से जोड़ने में मदद की। स्कूलों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का निरंतर सहयोग इसे भारत की सबसे बड़ी स्पेलिंग प्रतियोगिता बनाता है। मिर्ची, स्पेल बी जैसे अनुभवात्मक मंचों के माध्यम से छात्रों के जीवन को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एसबीआई लाइफ स्पेल बी में कई शहरों और स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता स्कूल, शहर, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई चरणों में आयोजित की गई। राष्ट्रीय ग्रैंड फिनाले का प्रसारण जियोस्टार पर किया गया और इसे निकेलोडियन, निक एचडी+ और सोनिक पर एक साथ दिखाया गया, जिससे यह पहल देशभर के दर्शकों तक पहुँची।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World