नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इन दिनों एक लव एंगल देखने को मिल रहा है। दर्शक देख रहे हैं फलक नाज और अविनाश सचदेव की बढ़ती नजदीकियां। जो चारों तरफ फैल रही हैं। बुधवार को एल्विश के कहने पर फलक नाज ने मजाक-मजाक में जहां अविनाश को आई लव यू कहा तो सभी घरवालें भी दोनों के मजे लेने लगे।
इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जहां इन दिनों पर्दे पर फलक और अविनाश के बीच हल्की-हल्की लव स्टोरी देखने को मिल रही है । तो वहीं अविनाश सचदेव ने फलक की बहन शफक नाज को भी डेट किया है, जबकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों ने छह महीने के लिए ही डेट किया था।
लेकिन अब शफक नाज ने अपनी बड़ी बहन फलक और अविनाश की बढ़ती नजदीकियों पर खुलाशा किया है । ‘पिंकविला’ से बातचीत में जब शफक से पूछा कि फलक और अविनाश के बीच जो चल रहा है, वह प्यार है? शफक ने साफ मना कर दिया। शफक ने जवाब में ‘नहीं’ कहा।
शफक आगे बोली ‘मैं सच में ऐसा नहीं सोचती। वह अविनाश सचदेव को एक दोस्त के रूप में मानती हैं। दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड है , और फलक जब उनके साथ होती हैं, तो उन्हें अधिक रिलैक्स महसूस करती हैं। जब वह अविनाश के साथ होती हैं तो वह वैसी ही दिखती हैं, जैसी वह असल में हैं।