मेरठ,संवाददाता : उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की रूपये और भागने में मदद करने के प्रकरण में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर प्रयागराज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए 82 का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। आयशा के आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस मुकदमे में अतीक के जीजा डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब असद और शाइस्ता फरार हो गए तो अतीक की बहन नौचंदी के भवानीनगर चश्मे वाली गली निवासी आयशा नूरी चर्चा में आई थी। आयशा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि पुलिस अतीक अहमद को परेशान कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और एक मंत्री पर आरोप भी लगाया था । यह भी कहा था कि शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ने वाली हैं। इसी कारण उन्हें आरोपी बनाया गया है।
इसके साथ ही आयशा ने परिवार की कमान अपने हाथ में ले ली थी। उन्होंने अतीक के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी की भी मांग की थी। बाद में जब अतीक को साबरमती जेल से लाया जा रहा था, तब भी पुलिस के काफिले के साथ आयशा थी। आयशा ने उस समय भी आरोप लगाया था कि पुलिस उनके भाई अतीक और अशरफ के साथ कुछ भी कर सकती है। इस कारण वह अपने एडवोकेट के साथ पुलिस फ्लीट के पीछे- पीछे चल रही थी । एसटीएफ ने आयशा के मेरठ के घर से उनके पति डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था।
