नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी निमंत्रण मिला था। किंग कोहली की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि किंग कोहली अपने काफिले के साथ पहुंचे।
अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम चंद्र अपने मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान हो गए। पूरे भारत वर्ष में दीप जलाकर उनके स्वागत में जश्न मनाया गया । वहीं, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कई हस्तियां सम्मिलित हुई, जिसमें क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा नजर आए। वहीं, एक वीडियो वायरल हुई थी कि विराट कोहली भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच गए है, लेकिन उनकी कोई फोटो सामने नहीं आई है।
इसी समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के जैसा दिखने वाला इंसान भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए नजर आए और विराट कोहली जैसे धूप का चश्मा पहने हुए था और वह उन सभी लोगों का धन्यवाद कर रहा जो विराट कोहली जैसे हमशक्ल ke पास सेल्फी लेने पहुंचे। मजेदार बात ये रही कि खुद को विराट कोहली बताने का प्रयास करने के चक्कर में भीड़ ने उन्हें बाद में भगाने का प्रयास किया ।