रामपुर, संवाददाता : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। आयकर अधिकारी आजम खां के साथ ही उनके स्वजन से भी पूछताछ कर रहे हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में इंजीनियरों की टीम के साथ ईमारतों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जबकि आजम खां के करीबी रहे स्वर्गीय राकेश जैन के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराने में राकेश जैन की अहम भूमिका रही। तमाम निर्माण कार्य उनकी देखरेख में हुए। कोरोना से उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन आयकर विभाग के अधिकारियों को आशा है कि उनके बंगले से महत्वपूर्ण कागज मिल सकते हैं।
नासिर खां के घर इनकम टैक्स विभाग ने पूरी की जांच
उधर, आजम खां के करीबी विधायक नासिर खां के घर आयकर विभाग ने जांच पड़ताल पूरी कर ली। दोपहर डेढ़ बजे टीम उनके घर से चली गई। मीडिया कर्मियों ने टीएम के में शामिल अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से असमर्थता जाता दी।
तीन दिन से जांच पड़ताल कर रही थी आयकर की टीम
आजम खां के साथ ही नसीर खां के घर भी तीन दिन से आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही थी। नसीर खां के फार्म हाउस पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। उसने घर और फार्म हाउस पर टीम को क्या हाथ लगा, इसके बारे में टीम में शामिल अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी।