नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल ने फिल्म कला से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। उसके बाद वेब सीरीज द रेलवे मैन में भी उनके कार्य की खूब प्रशंसा की गई।
अब बाबिल के कार्य की गाड़ी ठीक ठाक चल रही है, तो सिनेमा इंडस्ट्री में उनके दोस्त बनाने का भी कार्यक्रम जारी है। अब उनके दोस्तों कि सूची में नया नाम जुड़ गया है अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का। बाबिल ने रणवीर और सान्या के साथ यह फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की।
इस तस्वीर में बाबिल रणवीर सिंह सान्या के साथ साफ तौर पर वार्ता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए कुछ यूजर्स ने बाबिल की प्रशंसा किया तो कुछ ने चुटीले अंदाज में उन्हें रणवीर के साथ से बचे रहने की भी सलाह दे दिया।
एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि रणवीर सिंह और आप दोनों यथासंभव गहराई से और भावनात्मक तौर पर मनोरंजन करेंगे।