उधम सिंह नगर, संवाददाता : ठेकेदार की ओर से तीन माह से रोड़ी और मिट्टी डालकर सड़क को भगवान के भरोसे छोड़ दिया। वाहनों के चलने से उछलने वाले पत्थरों की चपेट में आकर कई ग्रामीण चुटहिल हो चुके हैं। इससे परेशान गांव वालो ने जल्द सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
एनएच 74 से ग्राम फतेहगंज से होकर धीमरखेड़ा तक जाने वाली सड़क के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के विरोध में शुक्रवार को शाहनवाज और समीर के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने सड़क के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गांव वालो का कहना था सड़क का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ने तीन माह पूर्व सड़क पर पत्थर और मिट्टी डालकर छोड़ दिया है।
तेज रफ्तार वाहनों के चलने से उछलने वाले पत्थरों से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। इसके साथ ही धूल उड़ने से राहगीरों, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का आना-जाना दूभर हो गया है। गांव वालो ने चेतावनी दी कि जल्द ही निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर रशीद अहमद, जुनैद, विनोद कुमार, कमर अली, देवा, दीपक कुमार, पूरन चंद कंबोज आदि मौजूद रहे।