खंडवा, संवाददाता : खंडवा में बालिकाओं को अपहरण कर बोरे में भरकर ले जाने का मामला सामने आया है। स्कूल जा रही बालिकाओं को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और उन्हें बोरे में भरकर ले जाने का प्रयास किया। बालिकाओं ने शोर मचाया और पत्थर उठाकर बदमाशों पर फेंके।
शोर और पत्थर से डरकर बाइक सवार मौके से भाग निकले। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घबराई बालिकाएं रोते हुए घर पहुंची और स्वजन को घटना की जानकारी दी।
स्वजन बालिकाओं को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल टीम भेजकर मौके पर जांच पड़ताल शुरू की गई। हालांकि बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टीआई का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बदमाशों को जल्द ढूंढ निकालेंगे।
आपस में बहन हैं दोनों बालिकाएं, छोटी ने बदमाशों को मारे पत्थर
मामला शहर के पदम नगर थाना क्षेत्र के छोटा अवार का है। घटना गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। बालिकाएं आपस में बहन हैं। बड़ी सातवीं कक्षा और छोटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है।
सुबह दोनों शासकीय पदम नगर शासकीय स्कूल जा रही थी। छोटा अवार से निकलने के बाद एक कचरे के ढेर के पास बाइक सवार आए और बालिकाओं को बोरे में भरकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया।
इस पर दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बालिका उनके कब्जे से छूटकर शोर मचाने लगी और पत्थर उठाकर बदमाशों को भगाया, नहीं तो बदमाश दोनों को बोरे में भरकर ले जाने में सफल हो जाते।