नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : तमिलनाडु के कावरैपेट्टई में ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों की मदद का सिलसिला जारी है। 19 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के कारण बाधित रेल मार्ग पर यात्रा कर रहे फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए विशेष ट्रेन रवाना की गई है। चेन्नई में घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। तमिलनाडु सरकार में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने देर रात पीड़ितों से मुलाकात भी की।
तमिलनाडु में दुर्घटना का शिकार हुई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन संचालित की है। यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन शनिवार भोर में करीब 04.45 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रतीक्षा के दौरान फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई। इससे पहले शक्रवार देर रात कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टकरा गई थी। रेलवे ने पीड़ित यात्रियों की सहायता के लिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है।