बागपत,संवाददाता : बागपत के पुराने कस्बे में खेत में काम करते समय 15 वर्षीय किशोर हार्ट अटैक आने से बेसुध होकर गिर गया। परिवार वाले किशोर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, चिकित्सक भी किशोर को हार्ट अटैक आने का मामला गंभीर मान रहे हैं।
पुराने कस्बे का रहने वाला फुरकान (15) रविवार दोपहर अपने खेत में काम करने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि खेत में काम करते समय फुरकान को हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह बेसुध होकर खेत में गिर गया। आसपास के खेत में काम करने वाले किसान दौड़कर वहां पहुंचे और फुरकान के परिजनों को बुलाया।
इसके बाद परिजन फुरकान को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा इरशाद ने बताया कि फुरकान की हार्ट अटैक के कारण मौत होने की बात चिकित्सक बता रहे हैं।
कुछ वर्षों में युवाओं और किशोर को भी हार्ट अटैक आने के प्रकरण बढ़ गए हैं, जो काफी गंभीर है। हार्ट की समस्या को लेकर किशोरों और युवाओं को सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में जरा सी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और जांच भी कराएं, जिससे समय से उपचार कराया जा सके। -डॉ. दीपक, जिला अस्पताल