नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्मी दुनिया में बच्चन परिवार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रहती हैं, खासकर ऐश्वर्या राय बच्चन की पर्सनल लाइफ को लेकर। कभी ऐश्वर्या के तलाक की खबरें उड़ती रहती हैं तो कभी उनकी सास जया बच्चन के साथ अनबन की अफवाहें… जबकि, बच्चन परिवार पर्सनल लाइफ को कभी भी पब्लिकली डिस्कस नहीं करता है। मगर कई बार जया अपनी बहू के बारे में खुलेआम बयान दे चुकी हैं।
एक बार ऐसे ही जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय के बारे में एक ऐसा बयान दे दिया था जिसने सभी का ध्यान खींच लिया था। जया ने कहा था कि आखिर वह क्या चीज है जो जय बच्चन को अपनी बहू ऐश्वर्या में पसंद है। इन दिनों उनका पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है।
सास ने की थी बहू ऐश्वर्या की प्रशंसासास ने की थी बहू
एक बार जया बच्चन करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में आई थीं। इस दौरान जय ने अपनी बहू ऐश्वर्या की प्रशंसा की थी। जया ने कहा था कि उन्हें पसंद है जब ऐश्वर्या चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं। शो में जया ने कहा था, “वह बहुत प्यारी है। मैं उससे प्यार करती हूं।
ऐश्वर्या को आइडियल बहू मानती हैं जया
उन्होंने आगे कहा था, “मुझे अच्छा लगता है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती है। वह सब कुछ समझ रही है। एक और अच्छी बात यह है कि वह परिवार में घुल-मिल गई हैं और जानती हैं कि कौन अच्छा दोस्त है और कैसा होना चाहिए।” उन्होंने ऐश्वर्या को आइडियल बहू भी बताया।