Kanpur: बाइक सवार लुटेरों का आतंक, दो महिलाओं की लूट ले गए चेन, नौबस्ता और गोविंदनगर इलाकों में हुईं वारदात
कानपुर , संवाददाता : दक्षिण जोन में रविवार को बाइक सवार लुटेरों ने नौबस्ता और गोविंदनगर में दो महिलाओं के गले पर झपटा मारकर उनकी चेन लूटकर भाग निकले। पीड़िताओं ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे बाइक से फर्राटा भरते हुए आंखों से ओझल हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवईनगर एच ब्लाॅक निवासी प्रेम नारायण शुक्ला प्राइवेट कर्मी हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे वह पत्नी नंदिनी देवी के साथ स्कूटी से रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनके अनुसार स्वामी पद्मनाभ मंदिर के पास पीछे से आई काली बाइक पर सवार दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से चेन तोड़ ली और भाग निकले।
चेन छीनने के दौरान नंदिनी के गले में खरोंचें भी आईं। नौबस्ता थाने के कार्यवाहक प्रभारी नदीम ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे 100 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं। लुटेरे बसंती मार्केट के पास एक फुटेज में दिखे हैं।
ज्योति गुप्ता रविवार को मंदिर दर्शन के बाद घर लौट रहीं थीं
वहीं, दूसरी वारदात गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में हुई। दबौली टेंपो स्टैंड निवासी नागेंद्र गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता रविवार को मंदिर दर्शन के बाद घर लौट रहीं थीं। घर से चंद कदम पहले काली बाइक पर पीछे से आए तीन बदमाशों में से एक ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली। दबौली मोड़ की ओर भाग निकले।
शोर मचाने पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे भीड़ का फायदा उठाकर गलियों में गुम हो गए। गोविंदनगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वह बाइक से इलाके में ही घूमते दिखे हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
