उमरिया, संवाददाता : उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान कहा जाता है। यहां बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते हैं। सैलानी यहां बड़ी संख्या में बाघों के दर्शन करने पहुंचते हैं। ज्यादातर जंगल और वन्य क्षेत्र से लगे क्षेत्रो में बाघ दीखते रहते हैं।
हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मानपुर के जंगल को पार करते हुए एक बाघ दिखाई दिया है, जिसका एक राहगीर ने वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। हालांकि मानपुर की सड़कों पर अचानक बाघ की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। इस दौरान रास्ते से जा रहे लोगों ने बाघ के जाने के इंतजार किया और फिर उसके बाद सड़क पार किया।