उत्तरकाशी, संवाददाता : बनगांव-चोपड़ा-कसलाना सड़क निर्माण की मांग को लेकर दशगी व खाटल पट्टी के लोग एक बार फिर से मुखर होने लगे हैं। सड़क निर्माण की एक सूत्री मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बैठक कर नई संघर्ष समिति का गठन किया, जिसमें जगमोहन नौटियाल अध्यक्ष व चैन सिहं राणा को सचिव चुना गया। संघर्ष समिति ने सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया है।
बैठक में गनखौल घाटी के दशगी व खाटल पट्टी के लोगों ने कहा कि लंबे समय से बनगांव-चोपड़ा -कसलाना सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। सड़क निर्माण के लिए विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायक और डीएम को ज्ञापन दिया गया, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को अनसुना कर रहे है। सड़क सुविधा के अभाव में उन्हें तीन से लेकर पांच किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है।
शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने दशगी व खाटल पट्टी के उपेक्षा करने का आरोप लगाया। चेतावनी दिया यदि लोकसभा चुनाव से पहले से सड़क निर्माण का शासनादेश जारी नहीं किया गया तो वे फिर से उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। आंदोलन को धार देने और लोगों का जन समर्थन जुटाने लिए नई संघर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसमें बलबीर रावत उपाध्यक्ष, अकबीर राणा सह सचिव, अखिलेश जुवांठा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अतिरिक्त शीशपाल सिंह बिष्ट संरक्षक, घनश्याम डोभाल, राजेंद्र रांगड़, नवीन राणा व सोबत सिहं राणा को मीडिया मनोनीत किया गया। बैठक चिरजी प्रसाद अवस्थी, प्यार सिहं पंवार, दिनेश चौहान, नवीन कैंतुरा, जय सिहं बिष्ट, यशवंत सिहं पंवार, दिनेश डोभाल, राजेंद्र रावत, बिनोद नौटियाल, विरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।