नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : बांग्लादेश में जब से यूनुस सरकार बनी है, तब से इस देश में अशांति का माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश से हर दिन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला आया था, अब 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डालने की खबर भी जोड़ पकड़ रही है।
बांग्लादेश में हिन्दू लोगों पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार की खबरें भारत में भी जोड़ पकड़ रही है। एक तरफ भारतीय नेता बांग्लादेश यूनुस सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय धर्म गुरुओं ने भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से गुजारिस कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं की हत्या को लेकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुलकर अपना पक्ष रखा है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले को लेकर मोदी सरकार को कुछ न कुछ करना चाहिए। अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो बांग्लादेशी हिन्दू खतरे में पड़ सकते हैं। भारत को इस मुद्दे को विश्व स्तर पर उठान चाहिए।’
