ढाका, रायटर : बांग्लादेश में पुलिस ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफा देने की मांग को लेकर मुख्य सड़कों पर शनिवार को जाम लगाने और पथराव करने वाले विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर रबर की गोलियां चलाई गई और आंसू गैस के गोले दागे गए।
मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नेता खालिदा जिया भ्रष्टाचार के आरोप में 2018 से जेल में बंद हैं। विगत के महीने में विपक्षी पार्टी ने शुक्रवार को सबसे बड़ी रैली किया । महंगाई के कारण रैली में हजारों लोग सम्मिलित हुए हैं।
देश में अगले आम चुनाव जनवरी 2024 में कराए जाएंगे। बीएनपी शेख हसीना से इस्तीफा देने और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के तहत चुनाव कराने की मांग कर रही है। सरकार ने विपक्षी दलों की यह मांग को खारिज कर दिया है।
बीएनपी कार्यकर्ताओं ने बसों में आग लगा दी और पेट्रोल बम विस्फोट फेंके। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता फारूक अहमद ने कहा कि पुलिसकर्मी यातायात बहाल करने में जुटे थे और अकारण ही उनपर हमला कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।