कानपुर, संवाददाता : घाटमपुर क्षेत्र में मंगलवार की पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश कई गरीबों को बेघर कर दिया। भीतरगांव क्षेत्र में जहां छत ढहने से वृद्धा की मौत हो गई। वहीं कई जगह कच्चे मकान गिरने से कई लोग घायल हो गए।
स्कूलों में हुए जलभराव के चलते बच्चों को हाथ में जूते-मोजे लेकर पानी से गुजरकर स्कूलों में जाना पड़ा। लगातार हुई बारिश से भीतरगांव क्षेत्र के शाहपुर में देर रात दीवारों के साथ छत गिरने से नीचे लेटी वृद्धा चंद्रकली (70) पत्नी स्व. ब्रजलाल की मौत हो गई।
वहीं, बरईगढ़ गांव में कच्ची छत गिरने से कई लोग दब गए। उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सजेती क्षेत्र के धीरपुर व घुरऊपुर गांवों में कच्चे मकान व खपरैल गिर गए। इससे कई लोगों के सामने रहने तक की समस्या खड़ी हो गई है। पूरी रात हुई बारिश से कई जगहो में जल भराव की भी स्थित बन गई।
स्कूल प्रांगण हुआ जलमग्न, हाथ में जूते लेकर पहुंचे बच्चे
घाटमपुर कस्बा स्थित सिहारी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण जलमग्न हो गया। सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों व शिक्षकों को हाथ में जूते-मोजे लेकर पानी से गुजरकर कक्षा में पहुंचने को मजबूर होना पड़ा। प्रधानाध्यापक रत्ना यादव ने कहा कि विद्यालय में 201 बच्चे हैं। यहां कक्षाओं में भी पानी भर जाता है। इससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह चंवर गांव में भी जलभराव हो जाने से विद्यालय प्रांगण जलमग्न हो गया।