लखनऊ, संवाददाता : शनिवार को आयोजित भंडारे में उत्साहित भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।बारिश की हल्की फुहारों के बीच शनि भगवान के जयकारों के साथ निर्बाध संपन्न हुआ।
शनि भक्त एवं समाजसेवी कपिल दीक्षित द्वारा आयोजित भंडारा शनि भगवान की पूजा अर्चना और भोग के पश्चात दोपहर एक बजे आरंभ हुआ और संध्या अवधि तक निर्बाध प्रसाद वितरण चलता रहा। रायबरेली रोड की तेलीबाग बाजार के व्यस्त शनिमंदिर चौराहा पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों की तादात में एकत्रित हुए भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
पत्रकार एवं समाजसेवी करुणा शंकर दीक्षित ने प्रसाद वितरण की शुरुआत की।भाजपा नेता पीएन दूबे,व्यापारी नेता नितिन गुप्ता, समाजसेवी प्रशांत तिवारी समेत भंडारे में क्षेत्रीय पत्रकार,व्यापारी एवं अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।