नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान मैच के लिए अतिरिक्त टिकट बेचने की घोषणा की है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 14,000 अतिरिक्त टिकट बांटने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि , बीसीसीआई ने उद्घाटन मैच के अलावा कुछ अन्य मैचों में दर्शकी भीड़ कम रहने से चलते यह निर्णय लिया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को खेले गए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच में अहमदाबाद स्टेडियम की अधिकांश सीटें खाली थीं। इसके बाद कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टिकट बांटे जाने की सलाह दी थी।
8अक्टूबर से मिलेंगे टिकट
गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण ग्रुप-स्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। मैच के लिए टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
BCCI के सामने पहले भी रही है दुविधा की स्थिति
यह पहला ड्रामा नहीं है, जिसका सामना बीसीसीआई को विश्व कप से पहले करना पड़ा है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट से ठीक पहले 9 मैचों की तारीखें बदल दीं, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि सभी की निगाहें इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं।