लखनऊ, शैलेश पाल : प्रतिनिधि मंडल में श्री सैमुएल बुचे, बिजनेस डेवेलपर / ए. जी. सी. ग्लास, श्री सिल्वैन बर्टाको, रीजनल डायरेक्टर/ सी.ई.टी. पॉवर सहित बेल्जियम के कुल 06 कंपनियों के सदस्य सम्मिलित हुए तथा इस दौरे का उद्देश्य भारतीय रेल से जुडना तथा अप उत्पादों को प्रदर्शित करना था।
इस अवसर पर आरडीएसओ द्वारा आरडीएसओ की हाल की उपलब्धियों और वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को उल्लेख करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी गयी । साथ ही भारतीय रेलवे की खरीद प्रक्रिया का उल्लेख भी किया गया।
इस प्रस्तुति के दौरान प्रतिनिधि मंडल एवं आरडीएसओ के अधिकारियों के बीच कई महत्वपूर्ण चर्चाएं की गयीं। श्री अजय कुमार राणा, महानिदेशक, आरडीएसओ ने बेल्जियम के प्रतिनिधि मंडल को आरडीएसओ का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि इस प्रकार के दौरों से भारतीय रेल को नयी तकनीक से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर श्री आर. के. सिन्हा, महानिदेशक विशेष ( वी.डी.), श्री शरद कुमार जैन, अपर महानिदेशक, आर.डी.एस.ओ, श्री दिनेश शुक्ला, पी.ई.डी. रोलिंग स्टॉक, श्री आर. के. गुप्ता, पी.ई.डी., पी.एस. & ई. एम.यू., श्री अमित श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, अनुसंधान, श्री आशीष कुमार गुप्ता, निदेशक, अनुसंधान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।