लखनऊ, डॉ. ए.के.सेठ : राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने महिला शशक्तिकरण की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं। रविवार को अंसल थाना क्षेत्र की रहने वाली घरेलू हिंसा की शिकार महिला अपने दो अबोध बच्चों को लेकर सारा दिन पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटती रही लेकिन सुनवाई करने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी उसे सिर्फ टरकाते रहे।
महिला का पति शिव कुमार नशे का लती है
दो छोटे मासूम बच्चों के साथ रोती बिलखती महिला पर नजर पड़ते ही एक समाजसेवी का दिल पसीज गया, उन्होंने महिला से रोने की वजह पूछी। महिला ने जो बताया उसे सुनकर उनके होश उड़ गये। महिला के मुताबिक वो अंसल थाने की भुइयन का पूरवा चौकी के हसनपुर खेवली गांव की रहने वाली है। महिला बीते सत्रह अगस्त से अपने दो मासूम बच्चों को लेकर दरबदर भटक रही है। आरोप है कि महिला का पति शिव कुमार नशे का लती है।
नशे की हालत में वो रोजाना अपनी पत्नी और बच्चों को बुरी तरह मारता पीटता है। घर में मौजूद ससुर रामप्रसाद, सास रानी और देवर रजनीश भी उसके पति का साथ देते हैं और उसे अपनी पत्नी के विरुद्ध उकसाते हैं। सोलह अगस्त को पीड़िता ने अपने पति और देवर को उसकी हत्या करने की योजना बनाते देख और सुन लिया।भयभीत पीड़िता ने अगले ही दिन बच्चों के साथ घर छोड़ दिया।
पीड़िता ने बताया कि बीते चौदह दिनों से वो बच्चों को लेकर छुपती छुपाती दर ब दर की ठोकरें खा रही है लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद करने को तैयार नहीं है।समाज सेवी ने महिला की बातों को सुनने के बाद संबंधित चौकी, थाना और पुलिस उपायुक्त तक फोन खटखटाए लेकिन कोई संतोष जनक प्रतिक्रिया नहीं मिली।यही नहीं समाजसेवी ने पुलिस कमिश्नर और प्रदेश के डीजीपी कार्यालय को भी मामले से अवगत करवाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
दिनभर की मेहनत के बाद अंसल थाने की पुलिस ने महिला का शिकायती पत्र लेकर उसे कार्यवाही का कोरा आश्वासन दे कर टरका दिया है।