देहरादून, संवाददाता : भवाली डिपो की ओर से नैनीताल से बेतालघाट-देहरादून के लिए संचालित रोडवेज बस का संचालन एक सप्ताह बाद दोबारा बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों में परिवहन विभाग के प्रति नाराजगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बस वाया बेतालघाट से आ रही थी जिससे क्षेत्र के 15 से अधिक गावों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल रहा था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसके अलावा कोई परिवहन की बस भी नहीं थी। लेकिन बस को एक सप्ताह बाद बंद कर दिया गया।
ग्रामीणों ने कहा अगर सड़क का रूट सही नहीं है तो इसे वाया गर्जिया के रूट में चलाया जाना चाहिए। इससे प्रतिदिन केमू की बस आ रही है। परिवहन विभाग के एआरएम मोहन राम ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी विजिट कराया है वाहन के पास होने की जगह भी नहीं है। इस रूट में छोटी बसें ही चल सकती हैं।