बदायूं, संवाददाता : सरकारी योजनाओं में किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है, इसकी पोल एक महिला लाभार्थी ने आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सामने खोल के रख दिया, जबकि आंवला संसदीय क्षेत्र में आने वाले उसावां में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंप दिया।
उसावां नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी बुजुर्ग महिला शारदा को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है। भाजपा सांसद ने मंच पर शारदा को पीएम आवास की चाबी सौंपी तो उनसे पूछा कि किसी ने पैसे तो नहीं लिए। इस पर बुजुर्ग महिला शारदा सिर हिलाते हुए कहती हैं कि हां लिए हैं, 30 हजार रुपये। भाजपा सांसद और लाभार्थी की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
खुले मंच पर शारदा ने सांसद के सामने भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया तो सभी लोग हंसने लगे थे। इस पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने टोकते हुए कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। इसको दिखवाइए। भाजपा सांसद ने परियोजना अधिकारी डूडा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीओ डूडा देवेश सिंह का कहना है कि सांसद ने इस प्रकरण में जांच के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रकरण की जांच कराई जा रही है।