पीलीभीत, संवाददाता : कलीनगर क्षेत्र में जंगल से जुड़े क्षेत्र में स्थित खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान लालाराम पर भालू ने हमला कर दिया। जिस के बाद किसान लाला राम की मृत्यु हो गई। घर न लौटने पर घर वालो ने खोजबीन की तो खेत पर किसान राम लाल का लहूलुहान शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी के मिलने के बाद गांव वालो की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। गांव वालो का आरोप है कि कई घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया ।
माधोटांडा क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव निवासी लालाराम (26) का बराही के जंगल से दो सौ मीटर दूर पांच बीघा खेत है। घर वालो ने कहा कि लालाराम मंगलवार की शाम रोजाना की तरह रखवाली करने खेत पर पहुंचे थे। इसी दौरान जंगल से बाहर आए भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
बुधवार सुबह तड़के तक घर न पहुंचने पर परिजनो ने खोजबीन शुरू किया । पहले गांव में देखा, इसके बाद खेत की ओर पहुंचे तो लालराम का लहूलुहान शव बरामद हुआ। शव खेत में रखवाली के लिए पड़ी झोपड़ी के पास ही पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
लालाराम की गर्दन, पीठ व हाथों पर घाव के निशान हैं। चेहरा फाड़ दिया है। गांव वालो ने कहा कि इस क्षेत्र में भालू की अक्सर चहलकदमी रहती है। शरीर पर घाव के निशान देखकर भालू के हमले की आशंका जताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी होने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया।