नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम खुद को उसी स्थिति में पा रही है, जैसा कि कानपुर में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में थी। कानपुर की तरह ही बेंगलुरु में भी वर्षा भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का दावा मजबूत करने में अड़चन डाल सकती है।
मंगलवार को बेंगलुरु में तेज वर्षा के चलते दोनों टीमों का अभ्यास सत्र रद कर दिया गया । डब्ल्यूटीसी के नजरिये से यह सीरीज भारत की दृष्टि से काफी अहम है और अगर भारत जीत से सीरीज की शुरुआत करता है तो भारत फाइनल में पहुंचने का दावा और मजबूत होगा।