नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही पाकिस्तान टीम के भारत दौरे का समर्थन किया है। पहले दिन से ही मैं कह रहा कि पाकिस्तान को भारत में वनडे विश्व कप खेलने जाना चाहिए क्योंकि भारत के पैसे से ही हमारा क्रिकेट आगे बढ़ रहा है।
शोएब ने शुक्रवार ने रेवस्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा, पाकिस्तान के कभी भारत दौरा न करने का प्रश्न ही नहीं था। हमें सच का सामना करना होगा। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रूपये भारत से आते है और आइसीसी उस पैसे का सदुपयोग करता है।
यही पैसा पाकिस्तान को दिया जाता है, जिससे हमारे घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है। तो सीधे शब्दों में कहूं तो यह भारतीय रूपये है, जिन रूपये से पाकिस्तान क्रिकेट खेलता है।
विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर शोएब ने कहा, इस मैच में सारा दबाव भारतीय टीम पर होगा क्योंकि पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं है। शोएब ने विराट कोहली को लेकर बोले , विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड की बराबरी करने का प्रयास करना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है की अभी विराट छह वर्ष और खेल सकते हैं और विश्व कप के बाद उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।
विराट को तीनों प्रारूप में खेलना चाहिए
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर शोएब के दिए गए बयान पर बोले कि विराट अच्छी फार्म में खेल रहे हैं और उन्हें किसी प्रारूप को छोड़ना नहीं चाहिए। विराट को तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए। जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहें वे वह खेल सकते हैं, क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं।