नई दिल्ली ,डिजिटल डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य में 14 विदेशी नागरिकों को पकड़ने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। हालांकि, उन्होंने इन घुसपैठियों के मूल स्थान की जानकारी साझा नहीं की।
सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह अभियान जारी है। हमने रविवार तड़के 14 अवैध घुसपैठियों को खदेड़ दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भले ही सबके सामने छिपे हों, लेकिन हम आपको खोज निकालेंगे और भारत से बाहर निकाल देंगे।
असम के ये इलाके करते हैं इंटरनेशनल बॉर्डर साझा
असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सालमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। श्रीभूमि के सुतारकंडी में एक एकीकृत चेक पोस्ट (आइसीपी) है।
भारत-बांग्लादेश सीमान पर तीन आईसीपी
पूर्वोत्तर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुल तीन अंतर-नियंत्रित चौकियां (आईसीपी) हैं, जिनमें से अन्य दो मेघालय के डाउकी और त्रिपुरा के अखौरा में स्थित हैं। इस क्षेत्र में एक और आईसीपी भारत-भूटान सीमा पर असम के दरंगा में स्थित है।
