नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के टैरिफ वॉर पर अब भारत भी एक्शन मोड में आ गया है। इंडिया ने अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नई दिल्ली ने नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को अभी के लिए रोक दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर लगाए गए टैरिफ के बाद भारत का यह बड़ा फैसला है।
भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आने वाले सप्ताह में US जाने की योजना बना रहे थे। लेकिन न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दो अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा टाल दी गई है।
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बाद एक्शन मोड में भारत
ट्रम्प ने 6 अगस्त को भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के लिए भारतीय वस्तुओं पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि भारत यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को वित्तपोषित कर रहा है। इससे भारतीय निर्यात पर कुल टैरिफ 50% हो गया – जो किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार के लिए सबसे अधिक है।
ट्रंप का पलटी मारने का रहा है इतिहास
राष्ट्रपति का टैरिफ पर तेजी से अपना रुख बदलने का इतिहास रहा है और भारत ने कहा है कि वह वाशिंगटन के साथ बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल है। भारत टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों की दिशा स्पष्ट होने के बाद रक्षा खरीद आगे बढ़ा सकता है।
भारत को बनाया जा रहा निशाना
भारत के रक्षा मंत्रालय और पेंटागन से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स इससे जुड़े सवाल पूछे, जिसपर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। भारत ने कहा है कि उसे अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और वाशिंगटन तथा उसके यूरोपीय सहयोगी जब भी उनके हित में हों, मास्को के साथ व्यापार करते रहेंगे।