Bharat-Uk टेक सहयोग को नई गति, नैसकॉम ने लॉन्च किया यूके फोरम

bharat-uk

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Bharat-Uk : नैसकॉम (National Association of Software and Service Companies) ने गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच प्रौद्योगिकी व व्यापार साझेदारी को गहरा करने के लिए Nasscom UK Forum की शुरुआत की।

इस फोरम का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग के जरिए निवेश बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और डिजिटल सेक्टर में उच्च-मूल्य वाली नौकरियां पैदा करना है।

नैसकॉम के अनुसार, यह फोरम एक इंडस्ट्री-फोकस्ड प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जो दोनों देशों की सरकारों के साथ मिलकर तकनीक-प्रेरित व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा।

AI और पब्लिक सेक्टर में सहयोग पर फोकस

नैसकॉम UK Forum का एक प्रमुख लक्ष्य AI सहयोग बढ़ाना है, खासकर पब्लिक सेक्टर में। टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव (TSI) के अनुरूप भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और AI अपनाने के अनुभव से यूके को बड़े पैमाने पर नागरिक सेवाएं डिजिटल करने में मदद मिल सकती है।

फोरम इन क्षेत्रों पर भी काम करेगा-

AI readiness और workforce upskilling

SME की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन

जिम्मेदार AI और साझा नवाचार मॉडल

बहु-हितधारक साझेदारी का निर्माण

फोरम सरकारों, टेक कंपनियों, उद्योग संघों, विश्वविद्यालयों, विश्लेषकों और भारतीय प्रवासी समुदाय के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देगा।

लॉन्च कार्यक्रम के दौरान नैसकॉम ने “Indian Tech Impacting the UK” नामक एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें यूके की अर्थव्यवस्था और समाज में भारतीय टेक कंपनियों के योगदान को दर्शाया गया है।

यूके के बिजनेस और ट्रेड सेक्रेटरी पीटर काइल ने कहा-

“भारत-यूके FTA के हस्ताक्षर के बाद, Nasscom UK Forum दोनों देशों के तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करेगा और नए अवसर खोलेगा।”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World